हिमाचल के वैद्य Rajesh Kapoor ने विद्यार्थियों को बताये प्रयोग

वैद्य Rajesh Kapoor ने बताया कि कैसे खान-पान से बिगड़ रहा है स्वास्थ्य, जादुई करिश्मा देख हतप्रभ रह गए शिक्षक व विद्यार्थी

मथुुुुरा।  गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती में हिमाचल प्रदेश के विख्यात वैद्य Rajesh Kapoor ने के मध्य आधुनिक खान-पान और जीवन शैली से तत्काल शक्ति क्षीण होने वाले प्रयोग करके दिखाए। विद्यार्थी ही नहीं बडे़ भी उनके प्रयोगांे के कायल हो गए। उन्होंने अच्छे ज्ञान और कौशल के लिए अच्छी सोच रखने के उपाय भी बताए।
वैद्य राजेश कपूर ने तुलसी के पत्ते के अनेक रोगों में प्रयोग पर विस्तृत चर्चा की। देशी और विदेशी पौधों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव का भी प्रदर्शन किया । लोग हैरान रहे कि कैसे हर दिन घर में प्रयोग होने वाली चीनी शक्ति को क्षीण करने का कार्य करती है। वैद्यश्री ने महिलाओं में हीमोग्लोविन बढ़ाने का आसान उपाय पुराना देशी गुड़ एक सप्ताह पानी में घोलकर पीना बताया।
उन्होंनें अनेक प्रकार की एलर्जी मंे घर की पिसी शुद्ध हल्दी व त्रिफला चूर्ण के प्रयोग के तरीके बताए। उन्होंने इस रोग में दाल-चीनी की भूमिका भी स्पष्ट की। बच्चों से बाजार में सुंदर पाउचों मंे भिलने वाली चीजें न खाने की सलाह दी। झूठ बोलने से शक्ति क्षीण होने के तात्कालिक प्रभाव का प्रदर्शन भी करके दिखाया।
ज्ञानदीप के संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा कि इस प्रकार के परंपरागत ज्ञान का उपयोग विद्यार्थियों को उनकी सत्यनिष्ठा जाँचकर अवश्य करना चाहिए। उन्होंने वैद्यश्री के प्रयासों को सराहा कि वह समूचे देश में बडे़ व विद्यार्थियों के बीच जाकर इस तरह के प्रयोग व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक उपस्थित थे।

Shopping Basket

No products in the basket.

No products in the basket.